Category Archives:  LifeStyle

लम्बे समय तक कुर्सी पर बैठने वाले इसे जरूर पढ़े...

Nov 11 2018

Posted By:  Sandeep

यदि आप काफी देर तक चेयर पर बैठकर टीवी देखते है या फिर लाइब्रेरी में पढ़ाई करते है या देर रात तक ऑफिस में काम करते है तो अब सावधान हो जायें | 


आज हम आपके लिए लेकर आये की जो लोग काफी समय तक कुर्सी पर बैठकर काम करते है उन्हें कौन-कौन सी समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है | हम आपको उन बिमारियों के बारे में बताने जा रहे है जो आपको देर तक कुर्सी ( चेयर ) पर बैठने से हो सकती है |

काफी देर एक जगह पर बैठने पर सबसे पहले पाचन की समस्या हो सकती है | आप देखेंगे की लगातार काम करने से आपका पाचन तंत्र ठीक प्रकार से काम नहीं कर रहा है | इससे शरीर में अधिक इंसुलिन पैदा होता है जो सेहत के लिए अच्छा नहीं है | इस कारण व्यक्ति मधुमेह का शिकार हो जाता है |


इसके अतिरिक्त आपके दिमाग पर गहरा असर हो सकता है | जिससे आप में सोचने की क्षमता भी घट सकती है | इसके अलावा मांसपेशियों में कमजोरी और कमर का दर्द, कोलोन कैंसर और बीपी ( ब्लड प्रेशर ) की समस्याएं भी हो सकती है | ये सभी बीमारियां काफी घातक होती है जो एक बार होने पर आसानी से ख़त्म नहीं होती है | इनका सिर्फ बचाव ही उपाय है |


ये बीमारियां आपको ना हो इसलिए हम आपको कुछ उपाय बता रहे है:-
  1. भूखे पेट चेयर पर ना बैठे और ना ही ज्यादा भोजन करके बैठे |
  2. कमर को आराम की स्थिति में रखे |
  3. अपने पैरों को जमीन पर आराम से रखें |
  4. दो मिनट के लिए आंख बंद करके आराम कर लें |
  5. यदि फिर भी शरीर कोई कोई परेशानी हो तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर